COVID19
की महामारी के चलते सिनेमाघर हो या मल्टीप्लेक्सों सभी जगह ताला लगा हुआ है |
अनलॉक के दूसरे पड़ाव में भी अभी कोई उम्मीद नहीं है की फिल्म प्रेमियों को कोई छूट
मिलने वाली है | तो निराश होने की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि Disney
+ Hotstar आपके घर पर ही मल्टीप्लेक्स होम थिएटर लेकर आ रहा है जहाँ
आप first day first show का आनन्द ले सकते है |
24
जुलाई से घर पे आप सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा फिल्म के साथ अपने चहेते स्टार
की फिल्मो का लुफ्त उठा सकते है |जिसमे अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म लक्ष्मी
बम (Laksmi Bom) , अजय देवगन की भुज-
द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj-The Pride of India), आलिया भट्ट
की सड़क 2 (Sadak2) और अभिषेक बच्चन की द बिग बुल (The Big bull) समेत इन 7 फ़िल्मों
का फ़र्स्ट डे फ़र्स्ट शो, का आनन्द ले सकते है |
ये
सभी फिल्मे 24 जुलाई से सीधे OTT प्लेटफार्म डिस्नी + हॉट स्टार पर अक्टूबर तक
रिलीज़ होंगी | जिसमे सर्प्रथम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म
दिल बेचारा रिलीज़ होगी | जिसे डिस्नी हॉट स्टार ने इस फिल्म को सभी के लिए फ्री
रखा है चाहे वो सब्सक्राइबर या नहीं वो “दिल बेचारा” फिल्म को देख सकता है
बॉलीवुड
की इन 7 फ़िल्मों को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Disney +
Hotstar पर रिलीज करने का एलान सोमवार 29 जून को यू-ट्यूब पर आयोजित
एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में किया गया था । इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में अक्षय
कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और आलिया
भट्ट मौजूद रहे जिन्होंने अपनी फ़िल्मों के
नये पोस्टर भी रिलीज किए गए ।
यह भी
पढ़े:- OTT प्लेटफार्म के जून कैलेंडर में अनुष्का कीबुलबुल,
सुष्मिता की आर्या, विद्या कीशुक्न्तला देवी
भी शामिल|
लेकिन
दुःख तब हुआ जब सभी ने अपनी फिल्मो का परमोशन किया लेकिन किसी ने सुशांत सिंह
राजपूत की फिल्म दिल बेचारा का परमोशन नही किया | सब लोग चहाते तो मिल कर सुशांत
को श्रधांजलि के तौर पे सही याद तो कर सकते थे | खैर ये फ़िल्मी दुनिया है यहाँ सब
भूल जाते है |
आइये जातने है कौन सी है 7 फिल्मे |
- दिल बेचारा
- भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया
- द बिग बुल
- खुदा हाफ़िज़
- लक्ष्मी बम
- सड़क 2
- लूटकेस
क्या है इन फिल्मो की कहानी |

दिल बेचारा
सुशांत
सिंह राजपूत की दिल बेचारा फिल्म की कहानी 2 कैंसर पीड़ित मरीजो की है, कैसे वो एक दुसरे से
प्यार करने लगते है पूरी कहानी इसी पे आधारित है | ये फिल्म हॉलिवुड की मशहूर नॉवल
और फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स'
का हिंदी रीमेक है| इस फ़िल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया है और
ये उनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी | मुकेश छाबड़ा जाने मने कास्टिंग डायरेक्टर
है |
इस
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना संघी नजर आएंगी |ये फिल वैसे भी खास
हो जाती है दिवंगत सुशांत के फैन्स के लिए लिहाजा इसी को देखते हुए डिस्नी हॉट
स्टार ने इस फिल्म को सभी के लिए फ्री कर दिया है | अब इसे कोई भी स्ट्रीम कर सकता
है |
भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया
अजय
देवगन की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा फ़िल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया भी आखिर कार OTT
प्लेटफार्म पर आ गयी | इस फिल्म में अजय देवगन एक इंडियन एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन
लीडर विजय कार्णिक का रोल निभा रहे है |
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक
दुधाइया ने किया है | जिसकी कहानी सन 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है ।
इस फिल्म में अजय देवगन के साथ के संजय
दत्त,
सोनाक्षी सिन्हा और नोरा फ़तेही भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
द बिग बुल
द
बिग बुल फिल्म से अभिषेक बच्चन काफी दिनों के बाद कमबैक कर रहे है | इस लिहाज से
ये फिल्म उनके लिए बड़ी अहम् है | इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है,
इस फिल्म अजय देवगन इल्याना भी अहम् भूमिका में है |
इस फिल्म की
कहानी एक ऐसे युवक की है जिसने 80-90 के दशक के अंतराल सपने बेचे | ऐसा कयास भी
लगया जा रहा है की ये फिल्म बोम्बे स्टाक एजेंट हर्षद मेहता की कहानी के ऊपर
आधारित है | इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने किया है |
खुदा हाफ़िज़
विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म खुदा हाफ़िज भी अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी | इस फिल्म की कहानी के बबरे में कुछ ख़ास नहीं पता लेकिन विधुत जामवाल है तो एक्शन तो ज़बरदस्त ही होगा।
लक्ष्मी बम
खिलाडी
कुमार उर्फ़ अक्षय कुमार मोस्ट अवेटेड फिल्म लक्ष्मी बम डिस्नी हॉटस्टार पे रिलीज़
के लिए तैयार है | इस फिल्म में अक्षय
के साथ ‘गुड न्यूज़’और ‘कबीर सिंह’ फेम कियारा आडवाणी नज़र आयेंगी | इस फिल्म ने पहले ही सुर्खिया बटोर ली थी तब इस फिल्म के राइट डिस्नी हॉट
स्टार को 125 करोड़ में बेचे थे |
वैसे
ये फिल्म थियेटर में रिलीज़ होती तो ये फिल्म 200 करोड़ का अकड़ा पार करने का दम रखती
है |
खैर देखना होगा की क्या ये फिल्म दर्शको का भी ही उतना मनोरंजन कर
पायेगी? लक्ष्मी बम तमिल हॉरर मूवी Muni 2: Kanchana का रीमेक है | ये
फिल्म हॉरर कॉमेडी की फ़िल्म है । और इस फिल्म को शबीना ख़ान और तुषार कपूर ने
प्रोड्यूस किया है, जबकि लॉरेंस डिसूज़ा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
सड़क 2
अलिया भट्ट की सड़क 2 फिल्म को बहुत अहम् मानती
है | उनका सपना था की वो अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करे | वैसे ये फिल्म 19191
की हिट फिल्म सड़क का सीक्वल है। इस फिल्म में संजय दत्त,
आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर
मुख्य भूमिका में हैं। जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया हैं।
लूटकेस
फिल्म के नाम से स्पष्ट हो जा रहा है की फिल्म की
कहनी क्या होगी ? कुणाल खेमू और रसिका दुग्गल मुख्य भूमिका में है | इस फिल्म की
कहानी एक लूट केस की है जो एक दिन कुणाल को मिल जाता है ,वो उसे घर ले आता है| फिर
क्या ड्रामा खड़ा होता है इस लूटकेस के चक्कर
में यही है इस फिल्म की कहानी |
इस
फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है | इस फिल्म में कुणाल के अलावा गजराज
राव,
रणवीर शौरी और विजय राज भी है | वैसे तो इस फिल्म की रिलीज़ डेट 11
अक्टूबर फाइनल थी लेकिन अब ये डिस्नी हॉट स्टार OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है
|
यह भी
पढ़े:- OTT प्लेटफार्म के जून कैलेंडर में अनुष्का कीबुलबुल,
सुष्मिता की आर्या, विद्या कीशुक्न्तला देवी
भी शामिल|