सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म दिल बेचारा(Dil bechara)को मिला फैन्स का प्यार इस फिल्म ने तोड़े कीर्तिमान!
यह भी पढ़े:Omerta film review: पाकिस्तानमें चल रहे आतंकवादी कारखाने के राज़ फाश करती है।
![]() |
SUSHANT SINGH RAJPUT को उनके फैन्स ने ऐसे दिया ट्रिब्यूट ! |
SSR
की फिल्म DIL BECHARA को मिला
फैंस का प्यार इस फिल्म ने तोड़े कीर्तिमान !
सुशांत
के फैन्स की दिली इक्षा थी की सुशांत सिंह
राजपूत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ डिजिटल रिलीज़ न हो कर सिनेमा हाल में ही रिलीज़
हो | उनका मानना था की ये ही सुशांत के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी | लेकिन
कोरोना काल के चलते ऐसा न हो सका लिहाजा फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म को डिस्नी
+ हॉट स्टार के ओ टी टी प्लेटफार्म (ott
platform) पर रिलीज़ का फैसला किया था |
दिल बेचारा
फिल्म 24 जुलाई शाम 7.30 बजे स्पेशल प्रीमियर के रूप में डिस्नी + हॉट
स्टार रिलीज़ हुई | तब किसी को नहीं पता था की ये फिल्म कितने कीर्तिमान स्थापित
करेगी | डिस्नी + हॉट स्टार ने सुशांत के फैन्स की चाहत को देखते हुए इस फिल्म
को फ्री टू वाच रखा था ,यानि इस फिल्म को कोई भी देख सकता था |
यह भी पढ़े:-सुशांत की आखरी फिल्म दिल बेचारा भावुक कर देती है| फिल्म रिव्यू के लिए यहाँ क्लिक करे|
यह भी पढ़े:-सुशांत की आखरी फिल्म दिल बेचारा भावुक कर देती है| फिल्म रिव्यू के लिए यहाँ क्लिक करे|
आपको
बता दे सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा एक मात्र आखिरी फिल्म है|यही कारण है की
इस फिल्म को अच्छा खासा प्रचार मिला| एक बात और बतादे की इस फिल्म की डिजिटल रिलीज
की घोषणा उनके जीवन काल में ही गयी थी| (बस हॉट स्टार डिस्नी ने इसका खुलासा उनकी
मौत के बाद किया है)जिस कारण से शुशांत काफी नाराज़ थे | लेकिन 14 जून को सुशांत की
अकस्मात् आत्महत्या ने उनके प्रशंसकों और चहाने वालो को काफी धक्का लगा और उन्हें सदमे
से भर दिया |
इसलिए
उनके फैन्स ने दिल बेचारा फिल्म को हॉट स्टार पर पहले ही दिन देखने का ऐसा जोश था|
यही कारण था की दिल बेचारा फिल्म जब 24 जुलाई की शाम 7.30 बजे से स्ट्रीम
होने लगी तो डिजिटल प्लेटफार्म पर इतना ज्यादा ट्रैफिक पैदा हो गया कि कुछ
देर के लिए हॉट स्टार ही क्रेश हो गया|
ये
सुशांत के प्रशंसको के उत्साह और प्यार का नतीज़ा था कि दिल बेचारा को 24 घंटे से
भी कम में 7.50 करोड़ दर्शकों ने देख लिया था| ये अब तक के किसी फिल्म के डिजिटल
रिलीज़ के सबसे बड़े आकडे है |
यह भी पढ़े :-अगर अभी तक आपने फिल्म नहीं देखी है और free में देखना चहाते है तो यहाँ क्लिक करके फिल्म को free में देख सकते है और dil bechara download free in HD हॉट स्टार + डिस्नी के ऑफिसियल पेज से |
यह भी पढ़े :-अगर अभी तक आपने फिल्म नहीं देखी है और free में देखना चहाते है तो यहाँ क्लिक करके फिल्म को free में देख सकते है और dil bechara download free in HD हॉट स्टार + डिस्नी के ऑफिसियल पेज से |
ताज़ा
आकडे के अनुसार 24 जुलाई के प्रसारण के बाद से, 26
जुलाई तक इस फिल्म को 13 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के आकडे को पार कर लिया है |
ये
सुशांत के फैन्स का उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि ही है की दिल बेचारा फिल्म ने डिजिटल
प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखे जाने का यह नया कीर्तिमान स्थापित
किया है| इससे पहले ये कीर्तिमान क्रिस हेमसवर्थ की हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन
के नाम था | इस फिल्म ने ने 4 हफ़्तों मे 9.50 करोड़ दर्शकों का कीर्तिमान स्थापित किया था| ये वो ही फिल्म
है जिसमे बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने काम किया है | जो क्रिस हेमसवर्थ डेविड
हर्बर और रणदीप हुड्डा जबरदस्त एक्शन करते नज़र आये थे |