ZEEPLEX पर 6 अक्टूबर को रीलीज़ हुई फिल्म 'Khaali Peeli' फिल्म मे काली पीली टैक्सी खाली पीली ही दोड़ती रहती है जिसे ईशान–अनन्या (Ishaan khattar–Ananya pandey) का अभिनय भी रास्ते
पर नहीं ला सका| बल्कि ईशान के ऊपर जबरदस्ती लादे हुए एक्शन सीन्स उनकी इमेज से कुछ जायेदा
लगते है और बात करे ईमोशन लेस की क्वीन अनन्या पाण्डे की तो वो भी अपनी बोगस
ऐक्टिंग की नुमाइश मे कोई कमी नहीं छोड़ती |

Khaali peeli स्टार्स एण्ड क्रू
फ़िल्म: -खाली पीली (रोमांस एक्शन)
रीलीज़ :-ZEEPLEX
निर्देशक: - मकबूल खान
लेखक :-सीमा अग्रवाल और यश मकवाना
कास्ट; - ईशान खट्टर, अनन्या पांडे, जयदीप अहलावत, ज़ाकिर हुसैन, स्वानंद किरकिरे
रेटिंग्स :-⭐⭐( 2 star)
खाली पीली समीक्षा
एक छोटी
सी कहानी को खींच तान कर 2 घंटे मे कितना बोरिंग बनाया जा सकता, लगता है निर्देशक मकबूल
खान(Director
Maqbool Khan) ने इस पर जायेदा मेहनत की है | ऐसा नहीं की हम नेपोकिड्स
के दुश्मन है बहुत से नेपोस्टर्स है जिन्होंने अपने अभिनय से बॉलीवुड मे जगह बनाई है|
खैर IMBD की ताज़ा रेटिंग्स देखे तो 1.9 /10 ही है जो की खाली पीली फिल्म मेकर्स को चिंता मे डाल सकती है क्यूंकी ये हफ्ते तो
जैसे तैसे कट गया लेकिन अगले हफ्ते खाली पीली का मुकाबला डिज़्नी हॉट स्टार पर रीलीज़
होने अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम, नेटफलिक्स की गिन्नी वेड्स सनी से होगा |
अब देखना होगा ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की बचकानी ऐक्टिंग और घिसी पिटी पुरानी कहानी अपना अगला हफ्ता कैसे गुजारेगी | IMBD रेटिंग्स (Imdb rating) तो सुधरने वाली नहीं है |